Saturday, May 29, 2021


Modi Ji के रोने की पॉलिटिक्स क्या है मोदी जी अक्सर ही मंच पर रोने लगते हैं. या यूं कहें कि अक्सर ही आप देश के प्रधानमंत्री को संवेदनशील होते देख सकते हैं. संवेदनशील होना अच्छा है. बेहतर इंसान होने की निशानी है. लेकिन जब यही संवेदनशीलता देश की बदनामी दुनिया में करवाने लगे तो इसे फिर आप क्या कहेंगे. और सवाल ये भी उठने लगे कि मोदी जी अक्सर तभी रोते हैं जब इसके पीछे उनकी कोई बड़ी मंशा हो. और ऐसा अक्सर ही उनके रोने के बाद देश की राजनीति में देखा भी गया हो. #Modicrying #Moditears


 

Padwoman of Srinagar Jammu&Kashmir


 #padman #padwoman #sanitrypad

दुनिया में कुछ ऐसे भी लोग हैं, जो कुछ अलग कर गुजरने की चाहत रखते हैं। ऐसी ही हैं भारत के श्रीनगर में रहने वाली ये महिला, जो अपने खर्चें से श्रीनगर की गरीब औरतों की सेहत का ना सिर्फ ख्याल रख रही हैं बल्कि उन्हें हर महीने होने वाली समास्या के प्रति भी जागरूक कर रही हैं।