Saturday, May 29, 2021


Modi Ji के रोने की पॉलिटिक्स क्या है मोदी जी अक्सर ही मंच पर रोने लगते हैं. या यूं कहें कि अक्सर ही आप देश के प्रधानमंत्री को संवेदनशील होते देख सकते हैं. संवेदनशील होना अच्छा है. बेहतर इंसान होने की निशानी है. लेकिन जब यही संवेदनशीलता देश की बदनामी दुनिया में करवाने लगे तो इसे फिर आप क्या कहेंगे. और सवाल ये भी उठने लगे कि मोदी जी अक्सर तभी रोते हैं जब इसके पीछे उनकी कोई बड़ी मंशा हो. और ऐसा अक्सर ही उनके रोने के बाद देश की राजनीति में देखा भी गया हो. #Modicrying #Moditears


 

No comments: